Search

Friday, 3 January 2020


हर पल हो नया
हर ख़ुशी हो नई
जीवन का हर रंग हो नया
हर मुस्कान हो नई
हर मुक़ाम हो नया
हर उमंग हो नई
क्योंकि ये साल है नया

साथ रख उन खट्टी मीठी यादों को
आओ मनाएँ साल नया
याद कर अपनों की उन प्रेम भरी बातों को
आओ मनाएँ साल नया

सुख-शांति, शक्ति, सम्पत्ति,
स्वरूप, संयम, सादगी,
सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार और स्वास्थ्य की
मनोकामना कर
आओ नूतन वर्षाभिनंदन करें ज़रा|

Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/anshula-garg-xy6t/quotes/hr-pl-ho-nyaa-hr-khhushii-ho-nii-jiivn-kaa-hr-rng-ho-nyaa-hr-0p28r