हर पल हो नया
हर ख़ुशी हो नई
जीवन का हर रंग हो नया
हर मुस्कान हो नई
हर मुक़ाम हो नया
हर उमंग हो नई
क्योंकि ये साल है नया
साथ रख उन खट्टी मीठी यादों को
आओ मनाएँ साल नया
याद कर अपनों की उन प्रेम भरी बातों को
आओ मनाएँ साल नया
सुख-शांति, शक्ति, सम्पत्ति,
स्वरूप, संयम, सादगी,
सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार और स्वास्थ्य की
मनोकामना कर
आओ नूतन वर्षाभिनंदन करें ज़रा|
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/anshula-garg-xy6t/quotes/hr-pl-ho-nyaa-hr-khhushii-ho-nii-jiivn-kaa-hr-rng-ho-nyaa-hr-0p28r