एक हसीन लम्हा ,
जिसकी थी चाहत लम्बे समय से,
आया इस तरह,
दे गया सब खुशियाँ,
पूरी कर गया सब इच्छाएं,
आया था जिंदगी में एक सुखद सपने की तरह,
पर सपने तो कुछ ही समय के होते हैं ना,
ठहर ही कहां पाते हैं,
वो हसीन लम्हा भी दूर हो गया,
शायद उससे भी अधिक हसीन पल कहीं इंतजार कर रहा है,
बस अब इंतजार है एक सुनहरे वक्त का,
जो अद्भुत खुशियोँ से सराबोर होगा.......
No comments:
Post a Comment