Search

Wednesday, 13 March 2019

खुशी के पल

कैसी ये रुसवाई है
क्यूँ ये मायूसी छाई है
ऐसा क्या हुआ
जो ये अजीब सा सन्नाटा छाया है
क्यूँ मैं खुद में ही कहीं गुम हूँ
खुद से ही एक उदासी सी है
क्यूँ ये दुख का आलम सा है
ऐसा क्या हुआ कि कुछ उलझनें सी हैं
क्यों ये खुद में ही अजीब सी खामोशी फैली है

ना जाने क्यूँ कहाँ कब कैसे खो से गए हैं वो मेरे अपने अपार खुशी के पल